ओमप्रकाश राजभर को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मु को वोट देने का तोहफा ?

Share

सुभासपा अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक को सुरक्षा देने का मतलब धीरे-धीरे भाजपा से उनकी नजदीकी बढ़ती जा रही है। यही नहीं इसके बाद से ही वह लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं और सपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

ओमप्रकाश राजभर
Share

सुभासपा अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को शासन ने वाई (Y)श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। यह सुरक्षा गाजीपुर पुलिस ने मुहैया करा दी है। राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के इनाम के तौर पर देखा जा रहा है। शासन के इस निर्णय से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।

पहले भाजपा और फिर सपा से गठबंधन कर लगातार दूसरी बार जहूराबाद से विधायक बने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अक्सर राजनीतिक सुर्खियों में बने रहते हैं। इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जहां जमकर हमला बोला था। बताया जा रहा है कि मंत्री ओमप्रकाश अब फिर सपा से खफा हैं।

आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर हो चले हैं, बल्कि अखिलेश यादव को नसीहत देने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन न देकर एनडीए (NDA) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े रहे। सुरक्षा देने का मतलब धीरे-धीरे भाजपा से उनकी नजदीकी बढ़ती जा रही है।यही नहीं इसके बाद से ही वह लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं और सपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

शासन ने पिछले दिनों जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, इसके बाद सुरक्षा समिति ने समीक्षा की और शासन के आदेश पर पूर्व मंत्री ओपी राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

वहीं गाजीपुर पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा देने के साथ ही शासन को बता दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में शासन का आदेश आया था। जिसपर जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

यह भी पढ़े: यूपी के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा हुई तेज, जानिए क्या है वजह ?