आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से मशीन के बाद दीवार तोड़कर निकली गई पुरानी किताबें

Share

Rampur: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। बता दें सोमवार को आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से हजारों की तादाद में पुरानी किताबें बरामद हुई हैं। फिलहाल ये जानकारी सामने आ रही है कि यूनिवर्सिटी के अंदर मदरसा आलिया की हजारों किताबें को बरामद किया गया है। हालांकि इन किताबों को यूनिवर्सिटी के अंदर लिफ्ट की दीवार तोड़कर इन किताबों को निकाला गया है। जिसके बाद आजम खान के करीबी अनवार और सालिम को पुलिस ने रिमांड पर लेकर यूनिवर्सिटी की कई इमारतों में तलाशी अभियान चलाया गया और परिसर में कई जगह खुदाई भी की गई। बता दें पुलिस के मुताबिक इसमें कई बहुमूल्य पांडुलिपियां भी शामिल हैं।

आजम-अब्दुल्ला सहित 7 पर रिपोर्ट दर्ज

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसमें मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें भी शामिल हैं। मदरसा आलिया की किताबें चोरी करने के मामले में पहले से ही रिपोर्ट दर्ज है। सोमवार को पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी के परिसर में खुदाई के बाद पालिका की सफाई मशीन बरामद की थी। फिलहाल इस मामले में आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म सहित 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

मदरसा आलिया के प्रधानचार्य ने बताया कि हमारे मदरसे से 2019 में 10 हजार किताबें चोरी हुई थीं। जिसके बाद उस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और कुछ किताबों की बरामदगी भी कि गई थी।

अन्य खबरें