Whatsapp पर अब फोटो का कैप्शन भी कर सकेंगे एडिट, इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

वॉट्सऐप पर जल्द ही आप फोटो कैप्शन को एडिट कर पाएंगे। कंपनी ‘कैप्शन एडिट’ फीचर को लॉन्च कर रही है। इस अपडेट का पहला चरण कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसके अंतर्गत, आप 15 मिनटों के भीतर फोटो के साथ शेयर किए गए कैप्शन को संपादित कर पाएंगे। अब न केवल टेक्स्ट मैसेज, बल्कि आप फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और GIF के कैप्शन को भी संपादित कर सकेंगे।
यह अपडेट उपयोगकर्ताओं के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि यह उनके समय की बचत करेगा और सही मेसेज को विचारित रूप से पहुंचाने में मदद करेगा। यह ध्यान में रखें कि आप उसी डिवाइस से मैसेज को संपादित कर सकेंगे जिस पर आपने उसे भेजा है, लिंक्ड डिवाइस से यह काम नहीं करेगा। यह अपडेट चरणबद्ध रूप से प्रदान किया जा रहा है, जिसका आपको जल्दी में अवसर मिलेगा।”
HD फोटो कर सकते हैं शेयर
हाल ही में व्हाट्सएप ने एचडी फोटो को शेयर करने की सुविधा को जारी किया है। इस फीचर की मदद से हाई क्वालिटी फोटो भेजना आसान हो गया है। अब जब आप किसी को कोई फोटो भेजेंगे तो आपको फोटो की क्वालिटी को चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा। पहले यह नहीं था।
डिफॉल्ट रूप से WhatsApp पर शेयर होने वाली तस्वीरें एसडी में होंगी लेकिन सेंड करने से पहले आप उसकी क्वालिटी को एचडी में बदल सकेंगे। चैट बॉक्स में आपको अब ऊपर की ओर एक एचडी का बटन दिखेगा जहां से आप फोटो की क्वालिटी बदल सकेंगे। व्हाट्सएप में जल्द ही एचडी वीडियो का भी फीचर आने वाला है।
ये भी पढ़ें: अब भारत में ही होगा मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट, नितिन गडकरी कल पेश करेंगे BNCAP