नोएडा का अनोखा पार्क, रोजाना लेजर शो से मिलेगा वेदों का ज्ञान

Share

सप्त ऋषि पर आधारित वेदवन पार्क प्रदेश का यह पहला पार्क है, जिसे ऋषि-मुनियों को समर्पित किया गया है। इतना ही नहीं हर जोन में ऋषियों के जीवन से जुड़ी किसी घटना को स्कल्पचर और आर्ट के जरिये प्रदर्शित किया है। जो सप्त ऋषियों के बारे में उनके जीवन की घटना को दर्शाता है।

पार्क के बीचों बीच लगाई गई ऋषि अगस्त्य की मूर्ति

पार्क के बीचों बीच ऋषि अगस्त्य की 30 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है। अगस्त्य के बारे में कहा जाता है कि एक बार इन्होंने अपनी मंत्र शक्ति से समुद्र का समूचा जल पी लिया था। जिसका सजीव वर्णन पार्क में किया गया है।

12 एकड़ में फैला है पार्क

12 एकड़ यानी 29 हजार 300 वर्गमीटर में फैले पार्क का निर्माण 22.68 करोड़ में किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी इस तरह का पार्क नहीं है। यहां चार वेदों के
इन पर प्राचीन भारतीय संतों की मूर्तियां लगाई गई हैं। यहां ऋषि अगस्त्य की मूर्ति को लगा दिया गया है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर-78 स्थित इस पार्क को करीब 28 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है

शाम को लेजर शो देखेंगे टूरिस्ट

वेदवन पार्क में प्रतिदिन शाम को लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो 20 मिनट का होगा, जिसमें पहले संस्कृत भाषा के साथ-साथ हिन्दी में जीवन का परिकल्पना को बताया जाएगा। लेजर शो देखने के लिए ओपन थियेटर भी यहां बनाया गया है।