Noida School: नोएडा में शीतलहर के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Noida School: नोएडा में शीतलहर के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Noida School: यूपी समेत पूरा उत्तर भारत का शीतलहर (Cold Wave) के चलते का बुरा हाल है। साथ ही कोहरे और धुंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। जिससे परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। और तो और दिन में देर तक सूरज भी नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ठंड के कारण स्कूली बच्चों की छुट्टी को बढ़ा दिया गया है।
शीतलहर के कारण बढ़ी स्कूलों कि छुट्टियां
बता दें, जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया। क्योंकि शीतलहर से जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यवस्त हो गया है। वहीं तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी बढ़ने से बच्चों को बड़ी राहत मिली है।
14 जनवरी तक स्कूलों की बढ़ी छुट्टी
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान दस डिग्री से भी कम है। और मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की अवधि को बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी आप 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने के आदेश कर दिए। सात ही जिलाधिकारी का आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला लिया है।
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar