Advertisement

Irani Family Disput: नोएडा में आपस में भिड़ा ईरानी परिवार… और हो गया कांड

Irani Family Disput: नोएडा में आपस में भिड़ा ईरानी परिवार... और हो गया कांड!

Irani Family Disput: नोएडा में आपस में भिड़ा ईरानी परिवार... और हो गया कांड!

Share
Advertisement

Irani Family Disput: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। जहां एक ईरानी परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। और झगड़ा इतना बढ़ गया कि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक युवती की भी मौत हो गई हैं।

Advertisement

जानें क्या हैं पूरा मामला ?

 बहरहाल,पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-116 का है। जहां एक ईरानी परिवार के सदस्यों के बीच शुक्रवार रात को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं अधिकारी ने बताया कि झगड़े में धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

एक महीने पहले हुई थी युवती की शादी

पुलिस के हवाले से पता चला है कि ईरान के रहने वाले नासिर उर्फ असलम, फिरोज और उनके रिश्तेदार दाऊद, उसकी बहन रुबिया और अन्य सदस्य सेक्टर-116 में एक किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग दिल्ली में कपड़े का कारोबार करते हैं। और फिरोज की 23 वर्षीय बेटी जीनत की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। और किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया

ईरानी दूतावास को दिया घटना की सूचना

बताया जा रहा हैं कि इस मामले में मृतका के चाचा नासिर उर्फ असलम ने दाऊद और दाऊद की बहन रुबिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/marcos-commandos-news-and-somaila-navy-hijack-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *