
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बढ़ते यातायात के मद्देनजर इस कदम को उठाया गया है। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, अभी ये परीक्षण विधि के रूप में किया जाएगा। इस पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रैफिक, अनिल कुमार यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने एक एडवाइजरी में कहा कि शुक्रवार से दिन के दौरान भारी वाहनों को एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हालांकि, इस दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, सब्जियां, दूध, दवा और ईंधन आदि ले जाने वाले वाहनों को चलने की अनुमति होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को रूट पर तैनात किया जाएगा। यादव ने कहा कि मार्ग में तीन स्थानों पर अंडरपास व री-सरफेसिंग का काम चल रहा है। इस कारण से ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है। अब इससे निपटने के लिए ये व्यवस्था लागू की जाएगी।
आपको बता दें कि वर्तमान में सबसे ज्यादा भीड़ सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर भारी और बड़े वाहनों का आना-जाना चलता रहता है। एडवाइजरी के मुताबिक भारी वाहनों को सर्विस लेन लेने की इजाजत होगी। साथ ही योजना को पूरी तरह से लागू करने से पहले व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया जाएगा।