Other Statesबड़ी ख़बर

नितेश राणे के मदरसा बयान पर अबू आजमी का पलटवार, कहा- मदरसों में सिर्फ प्यार मोहब्बत…

Nitesh Rane On Madrasa : महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा, कि मदरसे में सिर्फ बंदूक ही तो मिलती है उनको मुफ्त में. वहां जाकर मराठी सिखाएं.

नितेश राणे के बयान ने एक बार फिर महाराष्ट्र मे राजनितिक बखेड़ा खड़ा कर दिया है. नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि मदरसा में जाओ, सिखाओ ना मराठी. पांच वक्त की अजान बोलो मराठी में करने को.

मदरसे में सिर्फ बंदूक ही तो मिलती है : नितेश राणे

नितेश राणे ने कहा, इतना ही मराठी की पाठशाला करनी है तो महाराष्ट्र में बहुत सारे मदरसे हैं, उसमें सिखाओ मराठी में पढ़ाई. नहीं तो मदरसे में सिर्फ बंदूक ही तो मिलती है उनको मुफ्त में.’

मदरसों में सिर्फ प्यार मोहब्बत ही सिखाते : अबू आजमी

मंत्री नितेश राणे के बयान पर सपा विधायक अबू आजमी ने निशाना साधा है. अबू आजमी ने कहा कि नितेश राणे जाए किसी मदरसे के विजिट पर, जो यह आदमी मुसलमानों से नफरत करता है, उसको मैं एक कमरा दिला देता हूं, वो सीसीटीवी लगाकर देख ले कि मदरसों में सिर्फ प्यार मोहब्बत ही सिखाते हैं.

मुंबई में गांधी जी को मदद की थी

सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, देश के लिए जान देना सिखाते हैं, मदरसे वालों ने ही आजादी की लड़ाई में मुंबई में गांधी जी को मदद की थी. मदरसों ने देश की कुर्बानी में साथ दिया है. अबू आजमी ने कहा, मदरसों में मराठी भी पढ़ाई जाती है, कुरान भी मराठी में है . गरीबों को पढ़ाते हैं, इंसान बनाते है मदरसे वाले.

एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने लोगों की पिटाई की

अबू आजमी ने कहा कि खुलताबाद का नाम बदलने के लिए लेटर के दिखावा करने की जरूरत नहीं है, सरकार ही उनकी ही है, जो चाहें कर सकते हैं दिखावा क्यों? पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएँ सामने आई है जब, मराठी न बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने लोगों की पिटाई की. इस पर बीजेपी का कहना है कि वे मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर इस तरह की हरकत करके दिखांए

यह भी पढ़ें : बेअदबी पर सीधे उम्रकैद! भगवंत मान ने विधानसभा में पेश किया सख्त ‘धार्मिक ग्रंथ सुरक्षा बिल 2025’ – जानें कैसे बदल जाएगा पूरा खेल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button