विषैले सर्प के दंश से नवजात शिशु की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रेदश के शाहजहांपुर से दिल को झकझोर देने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि सर्प के काटने से नवजात शिशु की मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ये है पूरा मामला
शाहजहांपुर में परिवार में एक और जहां बच्चे की पैदाइश पर चारों और खुशियां ही खुशियां थी। घर में बधाइयां गाई और बजाई जा रही थी तो वहीं दस दिन के अबोध बालक को एक ज़हरीले सर्प ने काट लिया। जिसकी इलाज़ के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
आपको बता दें कि यह घटना थाना निगोही क्षेत्र के गांव रतूली का है, यहां के संजीव कश्यप अपनी पत्नी पार्वती एवं अपनें नवजात शिशु के साथ रात्रि में घर के अंदर लेटे हुए थे। जब सुबह उठकर देखा तो बच्चे का शरीर नीला पड़ा हुआ था। जिसको दिखानें के बाद पता चला कि इसको सर्प ने काट लिया है।
ये भी पढ़ें: UP: दबंगों द्वारा छात्र को पैसे के लिए बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल, मां ने लगाई गुहार