Jawan New Song Out: ‘जवान’ का नया सॉन्ग रमैया वस्तावैया हुआ रिलीज, नयनतारा संग ठुमके लगाते नजर आए किंग खान

‘जवान’ का नया सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया हुआ रिलीज
Jawan New Song: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने के लिरिक्स नॉट रमैया वस्तावैया है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया था।
शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का नया ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म का नया सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में शाहरुख नयनतारा के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
गाने की बात करें तो नॉट रमैया वस्तावैया एक डांस नंबर है। ये गाना रिलीज होते ही हिट लिस्ट में ट्रेंड कर रहा है। गाने में शाहरुख का कूल अंदाज देखने को मिल रहा है। शाहरुख ने एक बार फिर अपने डांस मूव्स के साथ फैंस का दिल जीत लिया है। गाने के रिलीज हुए अभी सिर्फ आधा घंटा ही हुआ है और इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
नॉट रमैया वस्तावैया गाने को अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने गाया है। गाने को अनिरुद्ध ने कंपोज किया है और कुमार ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। गाने की बीट सुनते ही आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।
31 अगस्त को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान ने खुद ट्रेलर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने लिखा था- ‘जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता। आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, मेरे साथ जवान का जश्न मनाएं. और क्योंकि प्यार दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें.. क्या कहते हैं? तैयार!’
ये भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगी सुहाना खान-खुशी कपूर की फिल्म ‘The Archies’, इस अंदाज में हुई अनाउंसमेंट