Hero Karizma XMR की नई कीमत का ऐलान, ₹7000 मंहगी मिलेगी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक

Share

हीरो मोटो कॉर्प ने Karizma XMR की कीमतों में 7000 रुपये का इजाफा किया है। 1 अक्‍टूबर 2023 से Karizma XMR की नई कीमत 1,79,900 रुपये  हो जाएगी। हीरो मोटो कॉर्प ने इसे 1,72,900 की शुरुआती कीमत में पिछले महीने लॉन्‍च किया था। 30 सितंबर 2023 तक कस्‍टमर पुरानी कीमत पर ही बुकिंग करा सकते हैं। हीरो मोटो कॉर्प ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

बता दें कंपनी ने लंबे समय के इंतजार के बाद इस बाइक को दोबारा भारतीय बाजार में उतारा है। डिमांड कम होने के चलते साल 2019 में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, लेकिन 2023 में इसे नए रूप, नए कलेवर और नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।

करिज्मा एक्सएमआर में एक नया लिक्विड-कूल्ड, 210cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.5hp की पॉवर और 20.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है। यह नया इंजन एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम से बनाया गया है, और यह एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है। इस बाइक में आगे और पीछे क्रमशः 300mm और 240mm के डिस्क ब्रेक भी दिए हैं और यह डुअल-चैनल ABS के साथ आने वाली पहली हीरो मोटरसाइकिल है।

हीरो करिज्मा XMR 210: इंजन स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 25.5bhp की पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ ट्यून किया गया है।

ये भी पढ़ें: 2000 Rupees Note: 2000 का नोट बदलने के लिए सिर्फ 5 दिन बाकी, 93% नोट बैंकों में वापस आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *