लखीमपुर डबल मर्डर मामला में हुआ नया खुलासा, हत्यारों ने खोली अपनी जुवान बताया सच जानें

लखीमपुर (Lakhimpur) दलित केस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जब उन आरोपियों से मीडिया ने बात करी तो सबने कहा कि वे लड़के बेकसूर हैं और दोपहर में तो वे लड़के साथ में राशन लेने बाहर गए थे।
परिवारों का कहना है कि अगर उनके बच्चों ने कुछ गलत किया होता तो वे घर वापस नहीं आते, बल्कि कहीं भाग जाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के हिसाब से लखीमपुर जिले के एक छोटे से गाँव में बुधवार शाम करीब 6 बजे दो नाबालिग लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले। बात दें कि मां ने आरोप लगाया कि कुछ लड़के बाइक से बेटियों की अगवाकर ले गए, रेप के बाद मर्डर कर दिया।
ये भी पढें: http://चाणक्य नीति से शत्रुओं को करें परास्त, बस ध्यान में रखें ये 4 बातें
लखीमपुर मामले में पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस जांच के लिए पहुंची तो लोगों ने कोहराम मचा दिया ,इसी बीच पुलिस को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा । एसपी संजीव सुमन भी घटनास्थल पर पहुंची। हालात इतने गंभीर हो गए कि ग्रामीण उनसे भी भिड़ गए। स्थिति यह आ गई कि यूपी सरकार ने रातोंरात IG लक्ष्मी सिंह को लखीमपुर भेजा, जो रातभर गांव में ही रुकी रहीं। करीब 15 घंटे बाद गुरुवार सुबह एसपी संजीव सिंह ने मीडिया मीडिया से बातचीत की है। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शॉर्ट नोटिस पर है।
बोले- निघासन में हुई इस घटना में लड़कियों को जबरदस्ती नहीं ले जाया गया था। आरोपी बातों में पोटकर उन्हें ले गए। रेप किया और जब लड़कियां शादी की बात पर अड़ीं तो मर्डर कर दिया। परिजनों की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने लड़कियों की बॉडीज का पोस्टमार्टम किया। वीडियोग्राफी कराई गई। पोस्टमार्टम हाउस के आगे भारी पुलिस बल तैनात था। लड़कियों के शव अब अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंच गए हैं।