
भारतीय थल सेना के नए प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने पद संभालते ही चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए हम चल रहे मु्द्दों को सुलझा लेंगे, लेकिन यदि LAC पर कोई गलत हरकत हुई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नए सेना प्रमुख ने कहा कि हमने पिछले दो साल में चीन से लगी सरहद पर अपनी तैनाती को काफी मजबूत बनाया है।
नए सेना प्रमुख ने कहा कि देश की रक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है। मैं हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हूं। भारत और चीन के बीच बातचीत जारी है। हमें विश्वास है कि आगे का रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन किसी भी कीमत पर LAC पर टेढ़ी नजर को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
सेना प्रमुख ने आगे कहा कि मैं अन्य दो सेना प्रमुखों को अच्छी तरह से जानता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तीनों मिलकर काम करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा के लिए चीजों को आगे बढ़ाएंगे।
कौन हैं जनरल मनोज पांडे?
बता दें कि जनरल मनोज पांडेय ने शनिवार को नए सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह देश के 29वें थल सेना प्रमुख हैं। वह सेना के इंजीनियरिंग विंग से आते हैं। उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह ली है।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सी पांडे नागपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर हैं जबकि बेटा और बहु एयरफोर्स में हैं। जनरल मनोज पांडे के पिता चंद्रशेखरजी पांडे नागपुर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष थे। उनकी मां प्रेमा पांडे ऑल इंडिया रेडियो में अनाउंसर थीं और नियमित रूप से रेडियो पर कार्यक्रम मधु मालती की प्रस्तोता थीं।
यह भी पढ़ें- भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए धांसू फीचर्स
यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Hike: भीषण गर्मी के बीच गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग, 102 रुपए बढ़ी कीमत