भारत को सस्ते टमाटर बेचने के लिए नेपाल तैयार, रखी ये शर्त

भारत ने टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए नेपाल से इसे आयात करना शुरू किया है। इस बीच नेपाल ने बाजार तक आसान पहुंच बनाने के लिए जरूरी सुविधाएं मांगी हैं।
नेपाल ने कहा है कि भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करना चाहता है, लेकिन उसे बाजार और जरूरी सुविधाओं की पहुंच की जरूरत है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से पड़ोसी देश से भारत टमाटर पहुंचने लगे हैं।
नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने पीटीआई को बताया कि नेपाल भारत को लंबे समय तक टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। शिवकोटी ने कहा कि नेपाल ने एक सप्ताह पहले ही अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से भारत को टमाटर का निर्यात शुरू कर दिया है, लेकिन अभी यह बड़ी मात्रा में नहीं है। उन्होंने कहा कि टमाटर के बड़े पैमाने पर निर्यात की व्यवस्था अभी की जानी बाकी है। कालीमाटी फल और सब्जी बाजार विकास बोर्ड के उप निदेशक विनय श्रेष्ठ ने कहा, ”अगर हमें भारतीय बाजार तक आसान पहुंच दी जाती है, तो हम भारत को भारी मात्रा में टमाटर निर्यात कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि नेपाली टमाटरों के लिए भारत एक अच्छा बाजार है।
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया था कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू किया है। दरअसल भारत में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति में व्यवधान के बीच टमाटर की कीमतें सवा दौ सौ रुपए प्रति किलो के पार चली गई थीं।
ये भी पढ़ें:Crypto Currency बैन पर अभी कोई फैसला नहीं- Nirmala Sitharaman