Neet 2022: 17 जुलाई से शुरू होगी नीट परीक्षा! आज जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

NEET Exam Date 2022: राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर नई जानकारी सामने आई है। NEET UG-2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होने वाली है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं, वे Offcial Notification (NEET UG 2022 Exam) निकलने के बाद आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2022 ऑफलाइन मोड में होने वाला है और इसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदन के बाद 7 मई 2022 तक या मई के बीच में एप्लिकेशन एडिट करने के लिए विंडो ओपन होगा। ऐसी संभावना है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 31 मार्च 2022 को परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम को लेकर अधिसूचना जारी कर सकती है। बता दें कि परीक्षा की तारीख राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के परामर्श के बाद तय की गई थी।
बता दें कि पिछले साल 2021 में 16,14,777 उम्मीदवारों ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 95.6 फीसदी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में कुल 56.4 फीसदी (8,70,074) छात्र क्वालिफाई हुए थे।
2021 के नीट यूजी परीक्षा में महिला उम्मीदवारों की संख्या 1.19 लाख थी। परीक्षा में करीब 4 लाख ओबीसी उम्मीदवारों ने परीक्षा को पास किया था। अनारक्षित श्रेणी के 2.4 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
DGHS करेगा काउंसलिंग
परीक्षा के बाद DGHS (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज) 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए काउंसलिंग करेगा। इसके अलावा AMU, BHU, ESIC, AFMC, Central Universities, डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए छात्रों की काउंसलिंग भी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ही करेगा।
यह भी पढ़ें- UP Board से जुड़ी बड़ी खबर, 12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर हुआ लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द
Bihar Board BSEB 10th Result 2022: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा रिजल्ट