Neeraj Chopra ने रचा एक और इतिहास, Lausanne Diamond League का खिताब किया अपने नाम

Share

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहले ही प्रयास में  89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंका और लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीत लिया है।

Neeraj Chopra
Share

ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर स्पर्द्धा के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)ने एक बार फिर से लुसाने लीग जीतकर खिताब (Lausanne Diamond League) अपने नाम कर लिया है। नीरज डायमंड लीग मीट (Diamond League Meet) के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं। नीरज चोपड़ा ने चोट से उबरने के बाद फिर से धमाकेदार वापसी की है।

24 साल के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका। यह नीरज के करियर का दूसरा सबसे बढ़िया प्रयास है। इस खिताबी जीत के साथ ही नीरज ने सात एवं आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली है। साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले विश्व चैपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। बता दें नीरज से पहले चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय है।

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में  89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंका लुसाने डायमंड लीग में नीरज ने अपने दूसरे एटेम्पट में 85.18 मीटर की दुरी तक जैवलिन फेंका। वहीं तीसरा अटेंप को उन्होंने स्किप किया। चौथे एटेम्पट में नीरज ने फाउल थ्रो कर दिया। हालांकि नीरज का पहला एटेम्पट इतना बेहतर था कि वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए।

नीरज चोपड़ा चोट के कारण बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाए थे। उससे पहले हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उसी टूर्नामेंट के दौरान नीरज को थाई में परेशानी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *