Advertisement

Reliance AGM आज, 5G से लेकर Jio के IPO तक हो सकते है बड़े ऐलान

Share

कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग (Reliance AGM Meet) लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख पाएंगे।

Reliance AGM
Share
Advertisement

Reliance AGM 2022 Meet: आखिरकार लाखों निवेशकों को जिस दिन का इंतजार था वो आज आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सालाना बैठक आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। रिलायंस के सीएमडी मुकेश आंबानी (Mukesh Ambani) इसको संबोधित करेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज सोमवार को होने जा रही अपनी वार्षिक आमसभा की बैठक का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया मंचों पर भी करेगी।  RIL के निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत की भी नजरें रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर टिकी हुई हैं।

Advertisement

5जी, रिटेल सेक्टर में भी हो सकते हा बड़े ऐलान

आज मीटिंग के दौरान कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। आज कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स जैसे कि जियो फोन 5जी समेत काफी कुछ ग्राहकों को लिए लेकर आ सकती है। Reliance Jio, Reliance Retail के IPO को लेकर भी क्या तय हुआ है। इसकी भी जानकारी दी जा सकती है। कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग (Reliance AGM Meet) लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख पाएंगे।

बता दें 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। रिलायंस जियो  (Reliance Jio) को लांच हुए लगभग 7 साल हो चुके है। लेकिन आज की तारिख में महज पांच सालों में भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया ( Vodafone Idea) को पछाड़ते हुए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है।

एसी भी खबरें हैं कि रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन आज कंपनी की एजीएम में पेश किया जा सकता है। Jio का 5G स्मार्टफोन अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग बेनेफिट के साथ क्लब किया जा सकता है। मुकेश अंबानी अपनी कारोबारी विरासत को अगली पीढ़ी को सौंपने से लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *