Advertisement

भारत और कनाडा के रिश्ते कठिन दौर से गुजर रहे हैं : एस जयशंकर

Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच राजनयिक रिश्तों (Diplomatic Relations) में तनाव पैदा हो गया है। कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों (Diplomats) को भी भारत से बाहर निकाल लिया है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का बयान सामने आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और कनाडा के रिश्ते अभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमारी समस्याएं कनाडा की राजनीति के कुछ हिस्सों से हैं। एस जयशंकर ने कहा कि यदि हम कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखते हैं, तो हम वहां वीजा जारी करना फिर से शुरू करना चाहेंगे।

Advertisement

हमने अपनी चिंता जाहिर की है

भारत में कनाडा की राजनयिक उपस्थिति को कम करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वियना सम्मेलन में कूटनीतिक समानता बहुत ज्यादा प्रदान की गई है। आगे उन्होंने कहा कि हमने समानता का आह्वान किया, क्योंकि हमें कनाडाई कर्मियों द्वारा हमारे मामलों में लगातार हस्तक्षेप के बारे में चिंता थी।

भारत पर दबाव बना रहे है अमेरिका और ब्रिटेन

सनद रहे कि शुक्रवार देर रात अमेरिका और ब्रिटेन ने भारत में कनाडाई राजनयिकों को हटाने संबंधी निर्णयों पर चिंता जताई थी। दोनों देशों ने कहा था कि भारत को वियना समझौते का पालन करना चाहिए। वहीं, भारत अपने रुख पर अडिग है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों में तनाव

सनद रहे कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी देखी गई।

यह भी पढ़े: CG Election: विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने फेके पर्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *