कुश्ती के अखाड़े में राहुल गांधी की एंट्री, बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (27 दिसंबर) को सुबह झज्जर, हरियाणा के छारा गांव पहुंचे। राहुल ने यहां वीरेंद्र आर्य अखाड़ा में बजरंग पूनिया और अन्य पहलवानों से मुलाकात की। गांव छारा पहलवान दीपक पुनिया का है। दीपक और बजरंग ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती में अपना करियर शुरू किया था। राहुल भी अखाड़े से एक चित्र में पहलवानों के साथ बैठे हुए दिखाई देते हैं।
बजरंग पूनिया संग की कुश्ती
वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया ने बजरंग पूनिया से पूछा कि कांग्रेस नेता यहां किसलिए आए? जवाब में पूनिया ने कहा कि वह हमारे दैनिक कुश्ती कार्यक्रम को जानने और देखने आया था। उन लोगों ने कुश्ती लड़ी और व्यायाम भी किया। पूनिया ने कहा कि राहुल भी उनके साथ कुश्ती करता था। वह पहलवान की दिनचर्या को देखने आया था। पूनिया ने यह नहीं बताया कि राहुल से उनकी कुछ विशिष्ट बातचीत हुई है।
राहुल रोहतक के अखाड़े में जा सकते हैं
India Today के अनुसार, राहुल गांधी बुधवार को रोहतक भी जा सकते हैं, जहां वह एक कुश्ती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने देव कालोनी में मेहर सिंह अखाड़ा भी देखा है। माना जाता है कि रोहतक जाते समय वह झज्जर जाकर पहलवानों से मिले हैं।
ये भी पढ़ें: Bhadohi: कोहरे व ठंड का प्रकोप, जीटी रोड पर पलटी ट्रक, कई ट्रेनें रद्द