इजरायल-हमास युद्ध के बीच पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्ट्रपति से बात

Share

नई दिल्ली: इजरायली सीमा में घुसकर हमास के हमले के बाद इजरायल के डिफेंस फोर्सेज गाजा में लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है। इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में घुस भी चुकी है। इस पर विश्व भर में छिड़े घमासान के बीच पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी को फोन करके पश्चिम एशिया में बढ़ती असुरक्षा और आतंकवाद को लेकर चिंता जताई।

दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई बात

इसकी जानकारी स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक्स पर दी है। पीएम मोदी ने लिखा है कि कल हमारी बात मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी से हुई। हमने वेस्ट एशिया में बढ़ती चुनौतियों को लेकर चर्चा की है। हम दोनों ने ही आतंकवाद, हिंसा और खतरे में पड़ती लोगों की जिंदगी पर चिंता जताई। हम दोनों ने ही इलाके में शांति बहाल करने और मानवीय सहायता सुनिश्चित करने पर सहमति जताई है।

लेकिन, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहीं भी इजरायल या गाजा का जिक्र नहीं किया। किंतु, उनका इशारा आतंकवादी हमलों के बीच लोगों के जीवन के खतरे की ओर है।

मिस्त्र के राष्ट्रपति ने कूटनीतिक हल पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी के बीच हुई बात-चीत की जानकारी मिस्त्र की ओर से भी दी गई। मिस्त्र की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच गाजा में चल रहे इजरायली सेना के ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच पूरे इलाके की चुनौती और लोगों की जिंदगी के खतरें को लेकर बात-चीत हुई है। मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी ने इस समस्या के कूटनीतिक हल के लिए बात-चीत पर जोर दिया है।

यह भी पढ़े : United States: लेविस्टन में 22 लोगों की जान लेने वाले आरोपी का मिला शव