NEET Issue: राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, नीट मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग की

NEET Issue: राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, नीट मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग की
NEET Issue: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरकार से बुधवार 3 जुलाई को लोकसभा में नीट मुद्दे पर बहस कराने का अनुरोध किया है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरा मानना है कि छात्रों के हित में नीट मुद्दे पर बहस का नेतृत्व करना उचित होगा. हमारा उद्देश्य 24 लाख नीट उम्मीदवारों के हित में रचनात्मक रूप से जुड़ना है, जो जवाब के हकदार हैं. मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें.
राहुल गांधी ने पत्र में क्या लिखा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, आशा है कि यह पत्र मिलने तक आप सकुशल होंगे। मैं नीट मुद्दे पर संसद में बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं, 28 जून को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बहस के विपक्ष के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था। विपक्ष ने इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा कराने का अनुरोध किया था। माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे।
वहीं पत्र में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं, जिससे 2 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Hathras : सत्संग में भगदड़, 27 की मौत, कई घायल, और बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा, CM योगी ने लिया संज्ञान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप