
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने आज (28 जनवरी) नए साल के पहले संस्करण को संबोधित किया। पीएम ने संबोधन की शुरूआत राम मंदिर के जिक्र के साथ की। वहीं पीएम ने गणतंत्र दिवस में महिला शक्ति की भी चर्चा की। पीएम ने देश में सवास्थ्य सेवाओं की भी बात की।
Mann Ki Baat: 22 जनवरी को देश में दिवाली मनाई गई
पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई और दिवाली मनाई। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का दिन याद करते हुए कहा कि, ‘सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम। देश के अनेक लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया।‘
Mann Ki Baat: महिला टुकड़ियों के मार्च से हर कोई गौरवान्वित हुआ
पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस में नारी शक्ति प्रदर्शन की भी बात की। पीएम ने कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड तो कमाल की थी ही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में नारी शक्ति को देखने की रही। जब केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कर्तव्य पथ पर मार्च करना शुरू किया तो हर कोई गर्व से भर गया था।
समाज सेवकों को किया जा रहा सम्मानित
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वालो लोगों की भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘तीन दिन पहले देश ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है। इसमें ऐसे लोगों को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिन्होंने जमीन से जुड़कर समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम किया है। मीडिया से दूर ये लोग बिना किसी लाइमलाइट के समाज सेवा में जुटे थे। मुझे खुशी है कि पद्म सम्मान घोषित होने के बाद ऐसे लोगों की हर तरफ चर्चा हो रही है।‘
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: आदत से मजबूर नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप