राहुल गांधी को सजा से लेकर राहत तक, जानें मोदी सरनेम मामले की पूरी टाइमलाइन

Share

राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। मानहानि मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। वहीं अब मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए राहुल की सजा पर रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट ने कर दिया था इनकार

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया था। लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल

सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद संसद सत्र की सदस्यता बहाल कर दी गई है। बता दें कि सूरत कोर्ट के सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्या रद्द कर दी गई थी।

राहुल गांधी को मिली फौरी राहत

राहुल गांधी को दी गई यह राहत फौरी राहत है। अगर सेशंस कोर्ट दो साल की सजा सुनाता है तो यह अयोग्यता फिर से लागू हो जाएगी। लेकिन अगर राहुल गांधी को बरी कर देता है या सजा को घटाकर दो साल से कम कर देता है तो सदस्यता बहाल रहेगी।

क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था, ”नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?” राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। पूर्णेश मोदी आरोप लगाया कि ये बयान देकर बदनाम किया है। राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में चार साल बाद 23 मार्च को सूरत की निचली अदालत ने राहुल को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई। 24 मार्च राहुल को कोर्ट से दोषी ठहराने जाने के बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

इसके बाद 20 अप्रैल को राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट का रूख किया। जहां उन्हें राहत नहीं मिली। 25 अप्रैल को उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 15 जुलाई को राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वहीं आज यानी शुक्रवार (4 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्य की ही जीत होती है। हम राहुल गांधी को राहत देने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय मिल गया है। लोकतंत्र की जीत हुई है। संविधान को बरकरार रखा गया है। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की साजिशपूर्ण प्रताड़ना पूरी तरह से उजागर हो गई है। उनके लिए विपक्षी नेताओं को दुर्भावनापूर्ण निशाना बनाना बंद करने का समय आ गया है। अब समय आ गया है कि वे लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करें और देश पर शासन करना शुरू करें, जिसमें वे पिछले 10 वर्षों में बुरी तरह विफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद अमेठी में जश्न, कांग्रेसियों ने कहा सत्य की विजय