राष्ट्रीय

ECI: चुनाव आयोग का सरकार को निर्देश, Whatsapp पर ‘विकसित भारत’ मैसेज को शेयर करना बंद करें

ECI: चुनाव आयोग ने गुरूवार 21 मार्च को केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह विकसित भारत संपर्क के तहत व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना तुरंत बंद करें. बीते कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में लोगों को विकसित भारत संपर्क के तहत व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे गए थे. इस मैसेज का उद्देश्य तत्कालीन सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. वहीं इस मामले की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को मैसेज शेयर न करने का निर्देश दिया है.

मंत्रालय ने दिया यह जवाब

आईटी मंत्रालय ने चुनाव आयोग को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र के साथ जारी संदेश 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे.  कुछ मैसेज शायद नेटवर्क संबंधी कारणों की वजह से कुछ लोगों तक देरी से पहुंचे.

ECI: क्या है पूरा मामला?

निर्वाचन आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार की योजनाओं को बताने वाले मैसेज अब तक जनता के फोन पर भेजे जा रहे हैं. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने इस मैसेज पर आपत्ति जताई थी. दोनों ही पार्टियों ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- UP: प्रयागराज में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, कई स्थानों पर की गई छापेमारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button