Advertisement

अगले 3 महीनों में देश में 14 नए एयरपोर्ट टर्मिनलों का होगा उदघाटन : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Share
Advertisement

New Delhi : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी से साफ आदेश है कि देश के उड्डयन क्षेत्र की पहुंच ज्यादा से ज्यादा आम आदमी तक ले जाना है। आने वाले दिनों में यह काम और रफ्तार पकड़ेगा। जयप्रकाश रंजन के साथ एक विशेष बात-चीत में उन्होंने बताया कि आगामी आम चुनाव से पहले कम-से-कम 14 शहरों में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन होगा जिसमें पांच उत्तर प्रदेश में होंगे। एविएशन सेक्टर में सरकार की भावी नीतियों के बारे में सिंधिया ने विस्तार से बात-चीत की।

Advertisement

15 करोड़ यात्रियों की संख्या पार कर जाएंगे

पीएम मोदी का इस बारे में साफ निर्देश है कि यह सेक्टर समाज के एक सीमित वर्ग के पास नहीं होना चाहिए। बल्कि, ज्यादा-से-ज्यादा आम जनता तक इसकी पहुंच होनी चाहिए। हम इस दिशा में ही कार्यरत हैं। साल 2014 में देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या छह करोड़ थी, जो कोरोना महामारी से पहले 14.5 करोड़ पहुंच गई थी। इस साल हम 15 करोड़ यात्रियों की संख्या पार कर जाएंगे। मझोले व छोटे आकार के शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की योजना के तहत 76 एयरपोर्टों पर हवाई सेवाओं की शुरुआत हुई।

विमानों की संख्या 400 से बढ़कर 700 हो चुकी है

दरभंगा, देवघर, कुशीनगर जैसे दर्जनों एयरपोर्ट आज आम जनता को देश व दुनिया से जोड़ रहे हैं। देश में यात्री विमानों की संख्या 400 से बढ़कर 700 हो चुकी है। हमारा अनुमान है कि वर्ष 2030 तक देश में 25 से 30 करोड़ यात्री विमानन सेवा का इस्तेमाल करेंगे। एविएशन सेक्टर की ढांचागत सुविधाओं पर हमारा फोकस है और यह काम लगातार चल रहा है।

यह भी पढ़ें – CM मान पर Republic Day की झांकी का ‘राजनीतिकरण’ करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *