Punjabबड़ी ख़बर

राज्यभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा

National Lok Adalat : जस्टिस दीपक सिब्बल, जज, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और कार्यकारी चेयरमैन, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के योग्य नेतृत्व अधीन स्टेट अथॉरिटी की तरफ से 24 को राज्यभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के प्रवक्ता ने बताया कि इस लोक अदालत में राज्य के सभी जिलों और सब-डिवीजनों में कुल 442 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया था, जिसमें कुल 5,40,873 केस लगाए गए, इसमें कई मामलों का निपटारा किया गया और कुल 442 करोड़ रुपए के अवार्ड निपटारे की रकम के तौर पर पास किए गए.

आपसी सहमति के साथ निपटाए गए

उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत के द्वारा राज्य भर में लंबे समय से चल रहे हजारों केस आपसी सहमति के साथ निपटाए गए और इस तरह यह लोक अदालत मामलों का अनावश्यक बोझ घटाने में काफी कारगर साबित हुई.

इस मौके पर माननीय जस्टिस दीपक सिब्बल, कार्यकारी चेयरमैन, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी ने राज्य भर के न्यायिक अधिकारियों, ज़िला कानूनी सेवा अथॉरिटी और वालंटियरों की सराहना की. जस्टिस दीपक सिब्बल ने कहा कि लोक अदालतें इस विचार का प्रमाण हैं कि न्याय में देरी या विरोधी होने की ज़रूरत नहीं है. यह देखकर खुशी होती है कि पंजाब के लोग न्याय प्रदान करने के इस सहयोगी ढंग को अपनाते हैं.

पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी की तरफ से माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, राज्य भर की सभी ज़िला कानूनी सेवा अथॉरिटियों, राज्य के समूह न्याय अधिकारियों, बार सदस्यों, पुलिस अधिकारियों और सिवल प्रशासन के इस लोक अदालतों में सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद किया गया.

यह भी पढ़ें : ‘हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button