बस्ती से अयोध्या तक नेशनल हाईवे पूरी तरह से रहेगा बंद, लाखों की संख्या में निकलेंगे कांवड़िया

12 जुलाई की शाम से लेकर 16 जुलाई की सुबह तक बस्ती से अयोध्या तक फोरलैन नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर दिया है। जिससे लखनऊ की तरफ जाने वाले और लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो। बस्ती से हर रूट का रूट डायवर्जन चार्ट जिला प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिया है।
सावन महीने में तेरस के दिन जलाभिषेक के लिए अयोध्या सरयू नदी से जल भरकर नंगे पैर लगभग 80 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कांवड़ यात्री बस्ती मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पौराणिक भदेश्वर नाथ मंदिर में शिव को जलाभिषेक करते हैं। वर्षों पुरानी यह परंपरा में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में बस्ती जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगा हुआ है।
अयोध्या से लेकर बस्ती भदेश्वर नाथ मंदिर तक जगह-जगह कैंप बनाए गए हैं। यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं चाहे भोजन हो, शौचालय हो, पानी, दवा हो हर चीज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस बार कांवड़ यात्रा में पिछले साल की अपेक्षा अधिक भीड़ होने की संभावना है जिसको लेकर बस्ती जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है। अयोध्या से लेकर बस्ती तक चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात की जाएगी साथ ही कांवरियों पर पुष्प वर्षा की भी तैयारी की गई है। जनपद में धारा 144 भी लगा दिया गया है।
ये भी पढ़े: Ayodhya: शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती के चेहरे पर फेंका तेजाब, मचा बवाल