‘सीमा हैदर का कराया जाना चाहिए नारको टेस्ट’, सपा के पूर्व विधायक का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को देश के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को सीमा हैदर का नारको टेस्ट कराने के साथ उसके बच्चों का करना चाहिए डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। जिससे उसकी सच्चाई आ सके सामने, सरकार महंगाई सहित अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सीमा हैदर को तो नहीं करा रही है प्रचारित।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा इस सरकार को सीमा हैदर का नारको टेस्ट कराने के साथ उसके बच्चों का डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। जिससे कि उसके बारे में सभी सच्चाई सामने आ जाए। कि वह कहां से आई है और किसने उसे किस मंसूबे से हिंदुस्तान भेजा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गाय बजाय हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचाने की प्रयास करता रहता है। सीमा हैदर किस प्रकार हिंदुस्तान पहुंची वह बच्चों को पाकिस्तान से लाई है या उन्हें हिंदुस्तान में मैनेज किया गया है।इस बात की भी जांच होनी चाहिए। सीमा हैदर देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसके बारे में सरकार को पूरी जांच करानी चाहिए। सरकार महंगाई सहित अपनी विफलताओं को दबाने के लिए कई सीमा हैदर को प्रचारित तो नहीं करा रही है यह भी मेरा मानना है।