मुजफ्फरनगर: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 15 घायल

यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे NH 58 पर डग्गामार वाहनों के टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल पूरा मामला खतौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 का है, जहां सवारी से भरी एक पिकअप गाड़ी रोड के किनारे खड़ी हुई थी। तभी खतौली की ओर से आ रही सवारी से भरी एक और पिकअप कार ने रोड के किनारे खड़ी दूसरी पिकअप कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक भीषण सड़क हादसा हो गया और गाड़ी में सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लगभग 15 है लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ खतौली ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सवारी से भरी पिकअप गाड़ी नेशनल हाईवे 58 पर खड़ी हुई थी। तभी पीछे से आ रही एक और सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी ने रोड पर खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर लगने से मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को अलग-अलग चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी के मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल