Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर: स्कूली बच्चों से काम कराने के मामले ने पकड़ा तूल, DM ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चों के द्वारा श्रमिकों की तरह काम कराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में शुक्रवार को बच्चों के परिजन स्कूली बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए जहां बच्चों के परिजनों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि गुरुवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें नन्हे मुन्ने सरकारी स्कूल के बच्चों से ईंट डलवाई जा रही है। यह वायरल वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक के गांव ताजपुर के सरकारी स्कूल का है।

इस वीडियो के मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हंगामा मच गया, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया था कि जैसे ही शिक्षकों का जवाब आता है तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी मगर शुक्रवार की सुबह छात्रों के परिजन छात्रों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए।

जिलाधिकारी ने किया संयुक्त टीम का गठन

परिजनों का आरोप है कि वह अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन उनसे कभी घास खुदवाई जाती है तो कभी ईट डलवाई जाती है। इस मामले में ग्राम प्रधान शक्ति मोहन पर भी स्कूली बच्चों से ईंट डलवाने का आरोप है। परिजनों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक संयुक्त टीम का गठन किया है, जिसमें संयुक्त टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – अरविंद चौधरी, संवाददाता, मुजफ्फरनगर

ये भी पढ़ें: UP: दहेज लोभी बहू से जबरन करा रहे थे वेश्यावृत्ति, महिला ने पुलिस को बताई अपनी दास्तान

Related Articles

Back to top button