मुजफ्फरनगर: भारी बारिश का कहर, रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण ट्रेन रद्द

Share

उत्तर भारत में लगातार हो रही बरसात आफत की बारिश बनकर बरस रही है जिससे आमजन नहीं बल्कि यातायात व्यवस्था की बात की जाए तो पूरी तरह वह भी प्रभावित हो चुका है। लगातार बारिश में सड़क व्यवस्था से लेकर घर तक आम जन परेशान है ऐसे में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन परिसर पर लगभग 1800 यात्रियों को दिल्ली से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया है जोकि दिल्ली से चलकर अंबाला तक पहुंचती है बताया जा रहा है कि सहारनपुर और नागल के बीच अत्यधिक रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो जाने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर उसमें बैठी अट्ठारह सौ के आसपास के सवारियों को उतार कर अन्य किसी साधन से भेजा गया है।

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन मास्टर अशोक कुमार यादव के द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी कल 10 जुलाई को भी कई ट्रेनों को रोका गया है जो कि लगातार बरसात के चलते रेलवे ट्रैक प्रभावित होने के चलते ट्रेनों को रोका गया है जिसमें मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन परिसर पर भारी संख्या में बैठे हुए यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आगामी समय तक भी मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि यह लगातार बरसात कई दिनों तक जारी रहेगी जिस को लेकर रेलवे विभाग द्वारा कई ट्रेनों को स्थगित किया गया। रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में याद रखो देखा गया और इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा बताया जा रहा है कि दिल्ली से सहारनपुर की ओर तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोका जाएगा।

अन्य खबरें