Uttar Pradesh

Muzaffarnagar: किसान की गोली मारकर की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार की देर रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस रात ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मृतक के भाई को अपने ही भाई की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।

Muzaffarnagar: भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

यह पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाने का है। यहां गांव नूना खेड़ा में दो भाइयों अमरपाल और समरपाल के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल आ रहा था, जिसके चलते छोटे भाई अमरपाल पुत्र राजवीर ने अपने बड़े भाई समरपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

Muzaffarnagar: पुलिस ने किया हत्यारे भाई को गिरफ्तार

घटना के बाद देर शाम जब परिजनों को समरपाल की हत्या का पता चला तो परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस की दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान 12 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, किसान की ह्त्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका ही भाई है। पुलिस ने हत्यारे भाई अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कड़ी मेहनत के बाद फौजी बनने का सपना हुआ पूरा, मजदूर का बेटा बना गांव का पहला युवा सैनिक

Related Articles

Back to top button