मुजफ्फरनगर: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, दो मजदूरों की मौत, 1 घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। केमिकल फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इस कदर भयंकर था कि फैक्ट्री के अंदर लगाया गया बॉयलर ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री की दीवार को तोड़ते हुए 200 मीटर दूर खेत में जा गिरा। फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की वजह से आसपास के एरिया इसी मकानों में भी दरारे आ गईं। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से ग्रामीणों की मदद से विस्फोट में घायल हुए तीनो कर्मचारियों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई और घायल हुए तीसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है।
यह घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित बजरंग एलम प्राइवेट लिमिटेड केमिकल फैक्ट्री की है जहां गुरुवार दोपहर फैक्ट्री के कर्मचारी अपने अपने काम पर लगे हुए थे। तभी अचानक फैक्ट्री के एक बॉयलर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि फैक्ट्री मैं लगा बॉयलर फैक्ट्री की शेड को तोड़ते हुए फैक्ट्री की पिछली दीवार में 6 फुट का होल बनाते हुए लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत में जा गिरा। बॉयलर में अचानक हुए विस्फोट से फैक्ट्री में काम कर रहे 40 वर्षीय अली नवाज, राम भोरन और जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों घायलों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान अली नवाज और राम भोरान की मौत हो गई। वहीं विस्फोट में घायल हुए जयपाल की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जमकर हंगामा किया मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और पुलिस ने वाह मुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना मिली थी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दो फैक्ट्री कर्मचारी अली नवाज और राम भोरण की मौत हो गई तीसरे व्यक्ति का जिला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। मालिक के खिलाफ एफआईआर कर घटना की जांच की जा रही है।
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: BJP नेता को घर से बुलाकर मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज किया रेफर