Hijab Row: मालेगांव में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया हिजाब-डे, AIMIM के विधायक को नोटिस जारी

Share

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद धीरे-धीरे देशव्यापी हो गया है. यूपी के अलीगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव तक मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया. मुस्लिम महिलाएं बुरका पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुईं और बैनर-पोस्टर लेकर हिजाब का समर्थन किया. महिलाओं का कहना है कि हिजाब हमारा हक है, हम इसे नहीं उतारेंगे.

मुस्लिम महिलाओं ने मनाया हिजाब-डे

वहीं, गुरुवार को भी महाराष्ट्र के मालेगांव में हजारों मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. विरोध के दौरान महिलाओं की तख्तियों में ‘हिजाब हमारा अधिकार है और हिजाब पर प्रतिबंध वापस लो’ जैसे नारे लिखे हुए थे. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा था कि वह शुक्रवार को मालेगांव में हिजाब-डे मनाएंगी. जिसको लेकर आज हजारों मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब-डे Hijab-Day मनाया.

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने किया आयोजन

आपको बता दे कि, मालेगांव में प्रदर्शन का आयोजन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद नामक इस्लामिक संगठन ने किया. पुलिस ने प्रदर्शन के बाद संस्था से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इस मामले में पुलिस ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक को भी नोटिस जारी किया है. विधायक पर प्रदर्शन में शामिल होने और भाषण देने का आरोप है. मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.