Biharक्राइमराज्य

Bihar: रोज की तरह स्कूल गया था छात्र, घर नहीं लौटा तो की तलाश और फिर…

Murder or Death: गया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां-बाप की उम्मीद ने दम तोड़ दिया. मां-बाप ने जब रोज की तरह हंसी खुशी उसे स्कूल के लिए भेजा को उनको इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि स्कूल से वो लौटकर नहीं आएगा. घर आएगा तो उसका शव. इस घटना पर परिवार और आसपास मातम है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर ही हत्या का आरोप लगाया है. मामला गया के बजीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार यहां एक पांचवी कक्षा का छात्र(12) मिहिर कुमार सुबह रोज की तरह इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल गया था. जब वह नियत समय पर स्कूल से घर नहीं लौटा तो परिजन कुछ देर तो यह सोचते रहे कि किसी काम की वजह से देर हो गई होगी. जब अधिक देर हुई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

जब स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो बोला गया कि बच्चा यहां नहीं है. इसके बाद सभी के होश उड़ गए. वही काफी खोजबीन करने के बाद पांचवी क्लास का छात्र मिहिर का शव स्कूल से 5 किलोमीटर दूर मनैनी रेलवे ट्रैक के पास मिला. परिजनों का कहना है कि छात्र के शरीर पर कई जख्म के निशान भी मिले हैं. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा ही उसके साथ मारपीट की गई. जब वह मर गया तो उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया।

फिलहाल स्कूल के निदेशक पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने मांग की कि जल्द ही हत्या के मामले की जांच कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या, एक युवक की स्थिति चिंताजनक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button