संपत्ति बंटवारे से नाखुश पत्नी का पति के साथ था विवाद, कमरे में मिली खून से लथपथ लाश

Murder of Lady in Nalanda
Murder of Lady in Nalanda: नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव में आपसी विवाद में बेरहम पति ने ईट से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपित पति को महज 4 घंटा के भीतर नालंदा थाना इलाके के बेगमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। मृतका किशोर पासवान की 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी है।
मृतका के मायके वालों ने बताया कि कई साल से पति पत्नी के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था । मृतका का आरोप था कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी इसका फायदा उठाकर बंटवारा का ज्यादा हिस्सा उसके जेठ ने ले लिया है। इस कारण पति-पत्नी में विवाद हुआ करता था। कल शाम किशोर पासवान, शोभा को मायके से विदा करा कर ले गया था। उसके बाद उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की सूचना पर जब वे लोग पहुंचे तब कमरे में खून से लथपथ महिला का शव पड़ा था। पति गांव छोड़कर फरार था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। संभवत चेहरे पर ईंट से मारकर बेरहमी में से हत्या की गई है। पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
रिपोर्टः आशीष कुमार, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें: हिन्दू सुरक्षित होते तो कश्मीर में अपने घरों में होते, मणिपुर में शरणार्थी न होते- प्रवीण तोगड़िया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप