Muradnagar: PM ने वर्चुअल दिखाई हरी झंडी, मोदीनगर की तरफ रवाना हुई नमो भारत ट्रेन

Share

Muradnagar: नमो भारत ट्रेन का बुधवार से मोदीनगर तक परिचालन शुरू हो गया। मुरादनगर (Muradnagar) स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, सांसद डा. सत्यपाल सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे। सुबह साढ़े दस बजे ट्रेन को मुरादनगर से मोदीनगर की तरफ रवाना किया गया। स्कूली बच्चे ट्रेन में सवार रहे। लोग आठ मार्च से सफर कर सकेंगे।

ट्रेन में रोजाना ढाई से तीन हजार यात्री सफर कर रहे हैं

बता दें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कारिडोर का काम मार्च 2019 से शुरू हुआ था। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके प्रायोरिटी सेक्शन का शुभारंभ किया। जिसके बाद नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक हुआ। यह 17 किलोमीटर लंबा खंड है। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई स्टेशन हैं। ट्रेन में रोजाना ढाई से तीन हजार यात्री सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP: CM Yogi के इटावा दौरे से पहले अखिलेश यादव ने किया X पर ट्वीट, साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”