
नई दिल्लीः शनिवार की सुबह मुंबई पर भारी पड़ते देखा गया जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि तारदेव में एक 20 मंजिला इमारत कमला बिल्डिंग में आग लगी है। इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है।
तारदेव के 20 मंजिला इमारत कमला बिल्डिंग में लगी आग
इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि आग लगने से करीब 28 से ज्यादा लोग घायल हुए है। इस बीच खबरों की माने तो यह घटना सुबह सात बजे घटी है। जिसके बाद आग बुझाने के अभियान में फायर ब्रिगेड की 13 गाड़िया और पानी के सात जेटी के सात-साथ अन्य अफसर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए। मालूम हो कि आग कमला बिल्डिंग इमारत के 18वीं मंजिल पर लगी थी।
मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां पहुंची
इस बीच मुंबई के डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दमकल की 21 गाड़ियां पहुंच चुकी है। साथ ही ट्राफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। अनुमान है कि 15वें फ्लॉर पर आग लगी और उपर तक गई है। जबकि 19वां फ्लॉर ज़्यादा प्रभावित हुआ है। जिसमें 15 घायलों को विभिन्न आस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 गंभीर बताए गए है।
घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आपको बता दें कि मुंबई के सीएफओ हेमंत परब ने भी अपने बयान में जानकारी दी है कि अब तक 28 लोग घायल हुए है। इन्हें विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आग लगने की वजह जांच की जा रही है। इस बिल्डिंग में अग्निशमन की व्यवस्था है लेकिन वो किसी कारण से नहीं हुई जिसकी के कारण यह हादसा हुआ। वहां धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोगों की तबियत ख़राब हुई है।