Mukhtar Ansari: 26 गाड़ियां, 400KM…7 से 8 घंटे का अंतिम सफर, इन जिलों से होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार का शव….

Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari: यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को देर रात मौत हो गई। माफिया मुख्तार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बांदा से मुख्तार का शव गाजीपुर लाया जाएगा, जहां कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के शव को दफनाया जाएगा।
जुमे की नमाज के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से मुख्तार का शव निकाला जाएगा। इसके लिए पुलिस ने बांदा से गाजीपुर के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। मुख्तार अंसारी की मृत्यु के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। स्थिति पर काबू रखते हुए अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। माफिया मुख्तार के शव को बांदा से गाजीपुर 400 किमी का सफर तय करने के लिए यूपी पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में एंट्री एंट्री होगी।
मंझनपुर,कोखराज, प्रयागराज, हंडिया, गोपीगंज, मिर्जापुर, वाराणसी होते हुए गाजीपुर
दरअसल माफिया और बाहुबली मुख्तार अंसारी का गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया है। बांदा में ही मुख्तार का आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बांदा मेडिकल कॉलेज बाईपास से तिंदवारी रोड मोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से काफिला जाएगा। चित्रकूट के भरतकूप पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से काफिला उतरेगा। वहीं मुख्तार का शव भरतकूप से मंझनपुर,कोखराज, प्रयागराज, हंडिया, गोपीगंज, मिर्जापुर, वाराणसी होते हुए गाजीपुर ले जाया जाएगा।
लगेगा 7 से 8 घंटे का समय
आपको बता दें कि बांदा से गाजीपुर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है। एंबुलेंस को गाजीपुर पहुंचने में 7 से 8 घंटे समय लग सकता है। सफर में 26 गाड़ियों का काफिला चलेगा। इन गाड़ियों में प्रशासन की गाडियों के साथ मुख्तार के परिवार की गाड़ी भी शामिल रहेंगी। मुख्तार का शव गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। वहां पर मुख्तार की कब्र खोदी जा चुकी है। मुख्तार अंसारी की कब्र उसके माता पिता के पास ही बनायी गयी है।
यह भी पढ़ें:Mukhtar Ansari Death: पिता की नमाज़ ए-जनाज़ा में नहीं शामिल होगा विधायक बेटा अब्बास, नहीं हुई सुनवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप