Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

‘धर्म और राजनीति के घालमेल से पड़ोस में क्या हुआ, उससे लें सबक’

MP Manoj Jha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। इस मामले में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव से लेकर तमाम विपक्षी नेताओं का बयान आ चुका है। ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं की प्रतिक्रया भी सामने आई थी। इस मुद्दे पर आरजेडी नेता और सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने भी अपनी बात रखी है।

MP Manoj Jha: ‘मेरा धर्म, मेरे भगवान और मेरे बीच का सीधा संबंध’

मनोज झा ने कहा “मेरा धर्म, मेरे भगवान और मेरे बीच का सीधा संबंध है। इसमें ठेकेदारों की ज़रूरत नहीं है… मैं सीधे अपने ईश्वर से संवाद कर सकता हूं। धर्म और राजनीति के घालमेल से पड़ोस में क्या हुआ था, हमें उससे सबक लेना चाहिए।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1744977571820036324

अखिलेश ने कही थी ये बात

ज्ञात हो कि इस जब सपा नेता से पत्रकारों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण के लिए पूछा तो अखिलेश यादव ने कहा था जो निमंत्रण लेकर आए थे मैं उनको नहीं जानता। हमारे यहां जिनसे व्यवहार होता है उन्हीं से निमंत्रण का आदान प्रदान किया जाता है। अनजान लोगों से निमंत्रण का आदान प्रदान नहीं होता।

अखिलेश के बयान पर ये बोले थे आलोक

वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के आलोक ने कहा, पहले बयान था बुलाएंगे तो जाएंगे। अब बोले, राम जी बुलाएंगे तो जाएंगे। अब में इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि समाजवादी पार्टी को राम जी बुलाते हैं या नहीं। नहीं बुलाएंगे तो वहां की जनता को पता चल जाएगा कि राम जी नहीं चाहते।

ममता ने ली थी ईश्वर-अल्लाह की शपथ

ज्ञात हो कि इस मामले में ममता बनर्जी ने कहा था कि धर्म व्यक्तिगत हो सकता है लेकिन उत्सव सभी के लिए होता है। जो उत्सव सभी के लिए नहीं होता है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप चुनाव से पहले ये सब कर रहे हैं। मैं वादा करती हूं जब तक तृणमूल कांग्रेस रहेगी, मैं ईश्वर और अल्लाह की शपथ लेती हूं कि मैं कभी हिंदू-मुसलमान, सिख और ईसाइयों के बीच बंटवारा नहीं होने दूंगी। वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम में अयोध्या जाने से इनकार भी किया था।

ये भी पढ़ें: Bihar News: ट्रकों की चोरी का राजफाश, आठ ट्रक बरामद

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button