Advertisement

Bihar News: ट्रकों की चोरी का राजफाश, आठ ट्रक बरामद

Stolen Trucks Recovered

Stolen Trucks Recovered

Share
Advertisement

Stolen Trucks Recovered: बिहार के हाजीपुर में चोरी की गाड़ियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने इन चोरी की गाड़ियों को कबाड़ बनाकर बेचने और उसे मोडिफाइड करने के राज का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने यहां से चोरी के आठ ट्रक भी बरामद किए हैं। इनमें से कुछ ट्रकों को मोडीफाई कर दिया गया था तो कुछ को खरोंज के बदहाल। वहीं चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisement

जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ढूंढने में मिली मदद

दरअसल बिहार में पुलिस को कई बार वाहन चोरी की सूचनाएं मिली थीं. इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस वाहनों की तलाश में जुटी थी। इसमें ट्रकों के चोरी होने के मामले भी थे। ट्रकों में लगे जीपीएस की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Stolen Trucks Recovered: एसटीएफ के साथ चलाया अभियान

इस कार्रवाई में नवादा और वैशाली पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ ने अभियान चलाया। इसमें लोकेशन के आधार पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर अमन इंडिया गैराज, बिदुपुर के आरके बाडी गैराज एवं खिलवत के एक गैरेज से आठ चोरी के ट्रक बरामद किए गए। इस कार्रवाई में राज्य के विभिन्न हिस्सों के लाए गए चोरी के ट्रकों की कटाई और उनके मोडिफिकेशन का भी राज फाश हुआ है।

18 घंटे तक चली कार्रवाई

नवादा के अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार व नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने अनुसार मामले में गिरफ्तार चार लोगों की निशानदेही पर अन्य जगह भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई लगभग 18 घंटे तक चली है। नवादा जिले के अकबरपुर व नेमदारगंज थाने से ट्रकों की चोरी हुई थी। फिलहाल ट्रकों को थाने लाने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar: बिगड़ गया गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन- अजीत शर्मा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *