मां ने घोटा ममता का गला, अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट

Share

कहते हैं दुनिया का सबसे खुबसुरत कोई रिश्ता है तो वह माँ और उसके बच्चों का। मां की ममता का कोई मोल नहीं होता। जो हमारे लिए अपने आप को भी निछावर कर देती है। हमारी हर बात बिना बोले समझ जाती है। मां की चरणों में स्वर्ग होता है, लेकिन इस कलयुग में हर कहावत ही उलटी पड़ जा रही है। जहां एक मां ने अपने 14 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। जी हाँ दरअसल उदयपुर के अम्बा माता थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी। बताया गया है कि बेटा 14 साल का था और मां मानसिक रोगी था। यह घटना उस समय हुई जब पिता मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। पीछे से मां ने रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कलयुगी मां को हिरासत में ले लिया है। अब वारदात की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

बताते चलें आरोपी महिला के पति दीपक पारिख ने पुलिस को बताया कि वह सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, उस समय उसकी पत्नी, बेटा और माता-पिता घर पर ही थे। उसकी पत्नी मीनाक्षी मानसिक रूप से परेशान है और पिछले कुछ सालों से उसका उपचार भी चल रहा है, इसी के चलते उसने कपड़े सुखाने की रस्सी से अपने बेटे की गला घोट कर हत्या कर दी। जब मॉर्निंग वॉक कर घर आया तो गेट अंदर से बंद था।

पड़ोसी की मदद से बालकनी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। आरोपी महिला घर में आराम से बैठी हुई थी और थोड़ी दूर बेड पर बेटे का शव पड़ा हुआ था। जिसके गले में निशान थे और उसके पास 2 राशियों के टुकड़े भी पड़े हुए थे। ऐसे में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले में आरोपी मां से विस्तार से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: कुलगाम में सेना का जवान हुआ लापता, सर्च ऑपरेशन जारी