Punjabबड़ी ख़बर

Moose Wala Hatyakand: सीएम मान का बड़ा बयान, सिटिंग जज से कराएंगे जांच, पढ़े पूरी ख़बर

Punjab: रविवार को मानसा में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moose Wala की हत्या कर दी गई. जिसके बाद सियासत लगातार गर्म हो रही है और चारों ओर पंजाब सरकार Punjab Government ओलाचना झेल रही है. अब मूसेवाला हत्याकांड पर सीएम भगवंत मान CM Bhagwant Mann ने बड़ा बयान दिया है. सीएम का कहना है कि हत्याकांड के किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. हत्याकांड की जांच सिटिंग जज से करवाई जाएगी.

सीएम ने जांच के दिए आदेश

आगे सीएम CM ने कहा कि हत्याकांड में पंजाब सरकार पूरा सहयोग करेगी. इसके अलावा सीएम ने रविवार वाले डीजीपी DGP के बयान पर भी स्पष्टीकरण मांगा है. सीएम ने सुरक्षा घटाने के फैसले पर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जल्द ही रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moose Wala के पिता ने सीएम को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने NIA और CBI से जांच की मांग की थी.

बिश्नोई गैंग कर रहा था फिरौती की मांग

वहीं, सिद्धू के पिता ने दावा किया था कि बिश्नोई गैंग सिद्धू Bishnoi Gang से फिरौती की मांग कर रहा था. लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. रविवार को पंजाब के मानसा में सिद्धू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड में आधुनिक हथियार AN 94 राइफल का प्रयोग किया. जिससे 30 से 40 राउंड फायरिंग हुई थी. बाद में सिद्धू को अस्पताल में ले जाया गया था. जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया. वारदात में सिद्धू मूसेवाला के दो साथी और घायल हो गए.

Related Articles

Back to top button