Monkeypox First Case in India: देश में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने, UAE से लौटा था शख्स

Monkeypox First Case in India: देश अभी कोरोना महामारी से उबरा नहीं था कि भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया है। इस मामले के आने के बाद से ही केंद्र और राज्य सरकार सतर्क हो गई है। केरल के कोल्लम में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। पहला केस दर्ज होने के बाद केंद्र की तरफ से 4 सदस्यी डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंकीपॉक्स केस की पुष्टि करते हुए कहा, ‘एक मंकीपॉक्स पॉजिटिव केस मिला है।
देश में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने
आपको बता दें कि यह मरीज यूएई से लौटा है। वह 12 जुलाई को केरल आया था। डब्ल्यूएचओ- आईसीएमआर की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कदम उठाए जा रहे हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी की। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और उसके सभी अंग नॉर्मल हैं। प्राथमिक संपर्कों की पहचान की गई है – उसके पिता, माता, टैक्सी चालक, ऑटो चालक और उसी उड़ान के 11 यात्री जो बगल की सीटों पर थे।
मंकीपॉक्स वायरस के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर सभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और इस संबंध में पर्याप्त कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है।
दुनियाभर के 50 देशों में मिले मंकीपॉक्स वायरस के 3413 कंफर्म केस
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 22 जून तक दुनियाभर के 50 देशों में मंकीपॉक्स वायरस के 3413 कंफर्म केस मिले हैं। इनमें एक व्यक्ति की मौत हुई। ज्यादातर मामले यूरोपियन देशों में पाए गए हैं। यह वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसलिए मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हमें सतर्क रहना चाहिए और इस बीमारी के खिलाफ हमारी तैयारी पूरी होना चाहिए।