
Mohammed Shami Retirement
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज मैच खेला जा रहा है। लेकिन सीरीज के मैच के दौरान टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami Retirement ) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। दरअसल तेज गेंदबाज शमी ने अपने क्रिकेट के सन्यास को लेकर बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि वह सुबह उठ कर सन्यास ले लेंगे।
क्या सच में शमी ले लेंगे सन्यास
एक इवेंट में शामिल होने के दौरान टीम के तेज़ गेंदबाज ने हैरान कर देने वाला बयान जारी किया है। जब उनके क्रिकेट सन्यास को लेकर बात हुई। इसके जवाब में उन्होनें कहा कि जिस दिन मैं क्रिकेट से बोर हो गया, उसी दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा. क्योंकि मुझे किसी चीज़ का लोड लेना नहीं है।
यह भी पढ़े:IND VS ENG: दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारत छोड़ गई इंग्लैंड टीम, जानें वजह
सुबह उठतते ही ट्वीट कर दूंगा सन्यास
सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इवेंट के दौरान उन्होनें कहा कि मेरे घर में कोई भी व्यक्ती ऐसा नहीं जो मुझे मेरे करियर के बारे में समझाए( गाइडेंस दे) इसी के साथ उनका कहना था कि जिस दिन सुबह उठकर लगा कि अरे यार, ग्राउंड जाना है. उसी दिन ट्वीट कर दूंगा कि भाई मैं रिटायर हो रहा हूं। यही बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।वहीं खिलाड़ी के इस बयान ने उनके फैंस में काफी टेंशन बनी थी।
बता दें कि मोहम्मद शमी की उम्र 33 साल है, वो वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अभी तक 64 मैच में 229 विकेट लिए हैं, साथ ही 101 वनडे में उनके नाम 195 विकेट हैं. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 23 टी-20 मैच में 24 विकेट भी लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज़ में टीम इंडिया सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी को ही मिस कर रही है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









