अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए शमी, सात्विक चिराग को जोड़ी मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हीरो साबित हुए गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले सम्मान अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इसके साथ ही सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेन बैडमिंटन डबल्स (Badminton Doubles) की जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Sports Award) के लिए चुना गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि बीसीसीआई (Board of Cricket Council of India) ने अर्जुन अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट लिये थे, जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ के मुकाबले लिया गया सबसे अधिक विकेट था.
विश्व कप के शुरुआती चार मैचों में शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चौथे लीग मैच में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को न्यूज़ीलैंड के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और फिर जिस तर खेला वो रिकॉर्ड है.
उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.