
MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़ा है, उन्होंने 70 रन और मनीष पांडे ने 42 रन का योगदान दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बड़ी खराब थी। पावरप्ले में टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। कोलकाता को पांचवां झटका पीयूष चावला ने दिया। उन्होंने रिंकू सिंह को 57 रन के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे उतरे और उन्होंने वेंकटेश अय्यर के बड़ी साझेदारी की।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट सब : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया।
ये भी पढ़ें: ‘इन लोगों ने हर तरह से आपको लूटा, आपके जेब काटे हैं, आपके बच्चों के…’, बंगाल में TMC पर बरसे PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप