MG Windsor EV 11 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए कीमत

Windsor EV को कंपनी 11 सितंबर को करने वाली है लॉन्च कंपनी ने इसका नया टीज़र जारी किया है. जिससे पता चलता है कि MG Windsor EV सिंगल-पैन फिक्स्ड ग्लास रूफ के साथ आएगी. इसमें कई Advanced Feature भी है. आइए जानते है इसके बारे में विसतार से।
Fixed Glass Roof
टीजर से पता चलता है कि MG Windsor EV सिंगल-पैन फिक्स्ड ग्लास रूफ के साथ आएगी. इसका मतलब है कि सनरूफ को खोला नहीं जा सकता. MG मोटर ने सनरूफ को टीज करते हुए इसे इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ कहा है, जो इस सेगमेंट में पहली बार होगा।
MG Windsor EV कीमत
इंडोनेशिया में इस कार की कीमत IDR 398 मिलियन है Indian (लगभग 21 लाख रुपये) से शुरू होती है. Currency के हिसाब से लगभग 21 लाख रुपये है भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होने की उम्मीद है .इस कीमत पर ये कार अच्छी कमाई कर सकती है।
फीचर्स
Windsor EV में 135 डिग्री रिक्लाइनिंग सीटें होंगी, जिन्हें “एयरो लाउंज” कहा जाएगा. इसी टीज़र से यह भी पता चलता है कि इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन इंटीरियर और पीछे तीन यात्रियों के लिए जगह और रियर एसी वेंट हो सकते है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, बड़े अलॉय व्हील और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल भी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Bike Monsoon Tips: बारिश के मौसम में कार-बाइक चला रहे हैं ,तो इन बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप