
थलाइव कहे जाने वाले मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 426 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रजनीकांत का लोगों के बीच अभी भी कितना क्रेज है। फिल्म अभिनेता रजनीकांत लखनऊ पहुंच गए हैं। वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और अपने साथियों के साथ फिल्म जेलर भी देखेंगे।
सुपरस्टार रजनीकांत अभी अपने फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वो उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने जानकारी दी की शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वो ‘जेलर’ फिल्म देखेंगे।
ये भी पढ़ें: इस दिवाली योगी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला