Punjab : डॉ. बलजीत कौर ने ईटीटी शिक्षकों के 5994 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती का दिया आश्वासन

Meeting with Union representative
Share

Meeting with Union representative :  सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने ईटीटी 5994 बैकलॉग यूनियन (पंजाब) के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान, यूनियन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और डॉ. बलजीत कौर का अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के बैकलॉग पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा प्रक्रिया शुरू करने पर धन्यवाद किया।

‘2994 पद अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के बैकलॉग से संबंधित’

कैबिनेट मंत्री ने यूनियन को आश्वासन देते हुए बताया कि ईटीटी शिक्षकों के 5994 रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी, जिनमें से 2994 पद अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के बैकलॉग से संबंधित हैं।

‘युवाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर कार्यशील’

सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने और अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के बैकलॉग को भरने के लिए पहले ही विभिन्न विभागों को निर्देश जारी कर चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार राज्य के युवाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर कार्यशील है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : UP : हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *